घरेलु उद्देश्यों के लिये ऋण उपलब्ध है जो आपके जीवन को आसान बना देगा। इसमें बहुउद्देश्यीय ऋण शामिल है जो घर की बुनियादी ढा़चे के क्षेत्र में आता है जैसे कि फर्नीचर, गृह सज्जा, गृह फर्निशिंग, रसोई उपकरण, माॅडयुलर किचन आदि। दी जाने वाली राशि 1 से 5 साल की अवधि के लि़ए 1 लाख से 1 करोड़ के बीच होगी। ब्याजदर 24% है। इसकी कंपाउंडिंग मासिक आधार पर होगी, यानि पैसे के रूप में इसका ब्याज कम होगा।
24% Interest Rate
ऋण प्राप्त करने के लिये दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है
1. ऋणी
आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 15 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो। जमाबन्दी खातेदारी भूमि की। अगर बैंक डायरी ना हो तो बैंक का स्टेटमेंट।
2. सहऋणी
आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 10 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।
3. गारण्टर
आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 4 फोटो, बैंक डायरी व गारण्टर के 5 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।
FAQs: Khetawat Household Loans
1. ऋण लेने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?
2. क्या मैं लोन लेने के लिए पात्र हूँ?
3. ऋण लेने हेतु ब्याज दर क्या होगी? और कितने समय के लिए होगा?
4. ऋण की प्रक्रिया कितने दिनों में समाप्त होगा और हमें ऋण प्राप्त होगा?
5. अगर मुझे ऋण बीच मे ही पूर्ण करवाना हो तो क्या हम कर सकते है?
6. मुझे लॉन के लिए क्या - क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?