समसामयिक ऋण

हम सभी प्रकार के मौसमी व्यापार (सीजनल बिजनेस) के लिये विशेष अवसरों पर त्योहारों के लिये अपनी दुकान, शोरूम या फैक्ट्ररी में सामान लेना या गर्मी की सीजन में कूलर, ए.सी, फ्रिज या सर्दी की सीजन में ऊनी वस्त्र आदि विक्रेताओं के लिए छोटे ऋण प्रदान करते है। अगर कोई रिटेलर दीवाली, नवरात्रि, रक्षाबंधन, जैसे त्योहारो के लिये थोडी़ मात्रा में सामान लेना चाहता है, तब हम उनके उत्पादों के फाईनेंन्सिंग में उनके साथ सहयोग करते है। उदाहरण के लिए रक्षाबंधन, दीया या दीवाली के पटाखे, नवरात्रि के लिए गहने आदि.

24% Interest Rate

त्योहारों के उद्देश्य के लिए ऋण

    भारत में त्योहारों की बिल्कुल कमी नहीं है। भारतीयों के रूप में हम प्रत्येक त्योहार को बहुत भव्यता के साथ मनाना पसंद करते हैं क्योंकि यह एक ऐसा समय है जब परिवार एक साथ मिलते हैं और यादें बनाते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास हमारे भव्य समारोहों को निधि देने के लिए धन हो। इसलिए यदि आप उत्सव के लिए समय पर पर्याप्त धन जमा करने में कामयाब नहीं हुए हैं, तो खेतावत त्योहार ऋण के रूप में एक अच्छा समाधान प्रदान करता है जो आपको त्योहार से संबंधित सभी खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा।

खेतावत उत्सव ऋण

त्यौहार भारतीय समाज का एक अभिन्न अंग हैं। हमारे देश में कई अलग-अलग संस्कृतियो के साथ त्योहारों को पूरे साल धूमधाम से मनाया जाता है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, उत्सव पहले से अधिक महंगे होते जा रहे हैं। धन की कमी के कारण पारिवारिक समय और सामंजस्यपूर्ण एकताजुटता से समझौता नहीं करना चाहिए। खेतावत फाइनेंन्सियल रिसोर्सेस प्राईवेट लिमिटेड त्योहार ऋण प्रदान करता है ताकि यह सुनिश्चत हो सके कि त्योहार सही रंगों में मनाए जाते है। यह उत्पाद विशेष रूप से किसी भी त्योहार से संबंधित व्यय को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। खेतावत फेस्टिवल लोन खेतावत फेस्टिवल लोन एक प्रकार एक प्रकार का पर्सनल लोन है और इसे किसी भी अन्य लोन की तरह दिया जाता है जिसमें कुछ पात्रता आवश्यकताएं और अन्य बुनियादी मापदंड होते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

ऋण प्राप्त करने के लिये दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है

    1. ऋणी
    आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 15 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो। जमाबन्दी खातेदारी भूमि की। अगर बैंक डायरी ना हो तो बैंक का स्टेटमेंट।

    2. सहऋणी
    आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 10 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।

    3. गारण्टर
    आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 4 फोटो, बैंक डायरी व गारण्टर के 5 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।

FAQ

FAQs: Khetawat Festival Loan

1. ऋण लेने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

* जैसे Kyc, प्रोपर्टी के दस्तावेज की कॉपी, मौके के फ़ोटो के साथ फाइनेंस कंपनी से संपर्क करें। *आपके सम्पत्ति का मूल्यांकन विभिन्न तरीकों जैसे दस्तावेजों की जांच व फाइनेंसियल कन्डीशन के आधार पर ऋण दिया जायेगा। ऋणी को ऋण देने से पू्र्व उसके मौके की जांच सिविल वेल्यूअर द्वारा की जायेगी। तथा संपूर्ण दस्तावेजों की जांच वकील द्वारा की जायेगी जो कंपनी द्वारा अधिकृत होंगे। * जांच के बाद आपके ऋण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। * संलग्न दस्तावेज मौका रिपोर्ट व लिगल रिपोर्ट, आय के आधार पर ऋण राशि का निधार्रण होगा।

2. क्या मैं लोन लेने के लिए पात्र हूँ?

हां, आप ऋण के लिए पात्र हैं यदि आप भारतीय नागरिक हैं, वेतन भोगी है या सेल्फ एम्प्लॉई हैं या सुक्ष्म तथा दीर्घ व्यवसाय के व्यापारी हैं तो आप अवश्य ऋण प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा आपका सिबिल की गणना भी ऋण राशि को प्रभावित करती हैं। इन सभी को मूल्यांकन कर ऋण प्रदान किया जाता है।

3. ऋण लेने हेतु ब्याज दर क्या होगी? और कितने समय के लिए होगा?

ब्याज दर 24% कटौती घटते शेष पर और समयावधि 60 माह या 5 वर्ष की होंगी।

4. ऋण की प्रक्रिया कितने दिनों में समाप्त होगा और हमें ऋण प्राप्त होगा?

ऋण की प्रक्रिया न्युनतम 2 दिन से अधिकतम 10 कार्य दिवस में समाप्त होगी और आपको ऋण प्राप्त करवाया जायेगा। ( आप द्वारा मांगे गए दस्तावेज जितनी जल्दी उपलब्ध होंगे उतना समय कम लगेगा ।

5. अगर मुझे ऋण बीच मे ही पूर्ण करवाना हो तो क्या हम कर सकते है?

हां, आप किसी भी समयावधि मे आपना खाता बंद कर सकते हैं जिसमें कोई अन्य चार्ज देय नहीं होगा। साथ मे दिए गए EMI Schedule के अनुसार आप खाता बीच मे बंद करवा सकते है।

6. मुझे लॉन के लिए क्या - क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

जैसे नगरपालिका पट्टा / रजिस्ट्री, टाइटल ऑफ़ चैन ( दस्तावेजों का संग्रह) व ऋणी सह ऋणी व गारंटर kyc, चेक, फोटो, बैंक स्टेटमेंट itr ( यदि हो तो) विस्तृत जानकारी के लिये दिए गए पते पर सम्पर्क करें।

























    Share