वाणिज्यिक ऋण

आज का युग व्यापार और वाणिज्य का युग है जिसमें वाणिज्यिक लाॅन युग की आवश्यकता प्रतीत होती है। इसमें विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करने के लिये विभिन्न प्रकार के ऋण शामिल है। उदाहरण के लिये एक भूखण्ड की खरीद के लिए या पुनर्विक्रय भूखण्ड की खरीद के लिए ऋण। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कोई गुप्त शुल्क नहीं हैं। आपके लिये आकर्षक ब्याज दरें जो आपके वाणिज्यिक लॉन को आसान बनाती है। विशेषज्ञ कानूनी और तकनीकी परामर्श के साथ आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप अनुकुलित पुनर्भुगतान विकल्प उपलब्ध है। यह ऋण मूल रूप से छोटे और मध्यम उद्यमों को उनकी आवासीय संपत्ति गिरवी रखकर उनकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पुरा करनें के लिए दिया जाता है।ऋण आकार 1 लाख से 5 करोड़ तक है। ऋण अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक है। उनकी ब्याज दर 24% तक है।

24% Interest Rate

    आवश्यक दस्तावेज

    ऋण प्राप्त करने के लिये दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित है

      1. ऋणी
      आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 15 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो। जमाबन्दी खातेदारी भूमि की। अगर बैंक डायरी ना हो तो बैंक का स्टेटमेंट।

      2. सहऋणी
      आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 8फोटो, बैंक डायरी व ऋणी के 10 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।

      3. गारण्टर
      आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेनकार्ड, राशनकार्ड, लाईटबिल, ड्राईविंग लाईसेंस, 4 फोटो, बैंक डायरी व गारण्टर के 5 चैक, ITR रिटर्न (यदि हो तो) अगर ऋण 5 लाख से अधिक हो तो।

    FAQ

    Commercial Property Loan FAQ

    1. ऋण लेने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया क्या है ?

    * जैसे Kyc, प्रोपर्टी के दस्तावेज की कॉपी, मौके के फ़ोटो के साथ फाइनेंस कंपनी से संपर्क करें। *आपके सम्पत्ति का मूल्यांकन विभिन्न तरीकों जैसे दस्तावेजों की जांच व फाइनेंसियल कन्डीशन के आधार पर ऋण दिया जायेगा। ऋणी को ऋण देने से पू्र्व उसके मौके की जांच सिविल वेल्यूअर द्वारा की जायेगी। तथा संपूर्ण दस्तावेजों की जांच वकील द्वारा की जायेगी जो कंपनी द्वारा अधिकृत होंगे। * जांच के बाद आपके ऋण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। * संलग्न दस्तावेज मौका रिपोर्ट व लिगल रिपोर्ट, आय के आधार पर ऋण राशि का निधार्रण होगा।

    2. क्या मैं लोन लेने के लिए पात्र हूँ?

    हां, आप ऋण के लिए पात्र हैं यदि आप भारतीय नागरिक हैं, वेतन भोगी है या सेल्फ एम्प्लॉई हैं या सुक्ष्म तथा दीर्घ व्यवसाय के व्यापारी हैं तो आप अवश्य ऋण प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा आपका सिबिल की गणना भी ऋण राशि को प्रभावित करती हैं। इन सभी को मूल्यांकन कर ऋण प्रदान किया जाता है।

    3. ऋण लेने हेतु ब्याज दर क्या होगी? और कितने समय के लिए होगा?

    ब्याज दर 24% कटौती घटते शेष पर और समयावधि 60 माह या 5 वर्ष की होंगी।

    5. अगर मुझे ऋण बीच मे ही पूर्ण करवाना हो तो क्या हम कर सकते है?

    हां, आप किसी भी समयावधि मे आपना खाता बंद कर सकते हैं जिसमें कोई अन्य चार्ज देय नहीं होगा। साथ मे दिए गए EMI Schedule के अनुसार आप खाता बीच मे बंद करवा सकते है।

    4. ऋण की प्रक्रिया कितने दिनों में समाप्त होगा और हमें ऋण प्राप्त होगा?

    ऋण की प्रक्रिया न्युनतम 2 दिन से अधिकतम 10 कार्य दिवस में समाप्त होगी और आपको ऋण प्राप्त करवाया जायेगा। ( आप द्वारा मांगे गए दस्तावेज जितनी जल्दी उपलब्ध होंगे उतना समय कम लगेगा ।

    6. मुझे लॉन के लिए क्या - क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

    जैसे नगरपालिका पट्टा / रजिस्ट्री, टाइटल ऑफ़ चैन ( दस्तावेजों का संग्रह) व ऋणी सह ऋणी व गारंटर kyc, चेक, फोटो, बैंक स्टेटमेंट itr ( यदि हो तो) विस्तृत जानकारी के लिये दिए गए पते पर सम्पर्क करें।

























      Share